ख़बर जनपद बहराइच से है जहाँ एक किसान की लापरवाही ने गांव को आग के आगोश में ढकेल दिया. और गाँव मे आग लग गई.
तेज आंधी चलने के कारण आग ने गाँव के 6 घरों को चपेट में ले लिया जिससे सभी 6 घरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर दो घंटे बाद पहुची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी देर में पहुचने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी जताई ग्रामीणों ने पुलिस से किसान पर कार्यवाही करने की माँग की.
कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत चंदेला कलां के मजरा मौलापुरवा में देर शाम को एक किसान द्वारा खेत मे पराली जलाने की वजह से खेत की आग हवा के कारण गाँव में पहुंच गई. जिसकी वजह से मौला पुरवा गॉव में आग लग गई जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए ग्रामीणों का घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुची पुलिस से ग्रामीणों ने किसान पर कार्यवाही करने की माग की लाक डाउन में गरीब परिवार पहले से दाने दाने के लिए मोहताज था.