Site icon Rajniti.Online

दर्दनाक: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 मजदूर ट्रेन से कट कर मर गए

मालगाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इन लोगों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दूरी बहुत कम रह जाने की वजह से यह कामयाब नहीं हुई. 

महाराष्ट्र में 16 लोगों की एक मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई. यह हादसा औरंगाबाद में हुआ. ये लोग प्रवासी मजदूर थे जो रेल की पटरियों के साथ-साथ चलते हुए मध्य प्रदेश स्थित अपने घरों को लौट रहे थे. रास्ते में 21 लोगों के इस समूह में से 16 ट्रैक पर ही सो गए. सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है जो हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जो भी मदद हो सकती है की जा रही है.

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

रेल मंत्रालय का कहना है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इन लोगों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दूरी बहुत कम रह जाने की वजह से यह कामयाब नहीं हुई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

राहुल गांधी ने भी ट्रेन हादसे को लेकर सवाल खड़े किए है. और शोक व्यक्त किया है.

कोरोना वायरस के चलते पिछले करीब डेढ़ महीने से पूरे देश में बंदी यानी लॉकडाउन है. इसके चलते बड़ी संख्या में मजदूर शहरों से अपने गांवों की तरफ लौट रहे हैं. हालांकि कई राज्यों ने अब इनके लिए विशेष ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है, लेकिन अब भी कई मजदूर पैदल ही रास्ते नाप रहे हैं.

Exit mobile version