Site icon Rajniti.Online

बहराइच में मां सीता और सोनिया गांधी के नाम पर धमासान क्यों ?

Why is there a threat in Bahraich in the name of mother Sita and Sonia Gandhi?

बहराइच में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और मां सीता के नाम पर उस वक्त घमासान हो गया जब कांग्रेस नेता अमरनाथ शुक्ला ने सोनिया गांधी की तुलना मां सीता से कर दी.

बहराइच के पयागपुर थाने में विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक नितिन भुजवा ने कांग्रेस नेता अमरनाथ शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. भुजवा का आरोप है कि अमरनाथ शुक्ला ने सनातन सभ्यता का मजाक उड़ाया. और सीता मां की तुलना सोनिया गांधी से नहीं करनी चाहिए थी.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/05/WhatsApp-Video-2020-05-05-at-7.43.43-PM.mp4
नितिन भुजवा, जिला संयोजक, वीएचपी

आपको बता दें कि अमरनाथ शुक्ला ने एक तस्वीर के साथ फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें सोनिया गांधी और मां सीता की ये कहते हुए तुलना की गई थी कि दोनों ही दुसरे देशों से भारत आईं. इस पोस्ट में सोनिया गांधी और रामायण सीरियल के सीता के किरदार की तस्वीर लगाकर दिखा गया है कि सीता मां नेपाल से आईं थीं और सोनिया मां इटली से आईं हैं.

इस तस्वीर के साथ पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि त्रेतायुग में राक्षस मां सीता के चरित्र पर सवाल उठाते थे. और कलयुग में भी राक्षस मां सीता के चरित्र पर प्रश्न उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता अमरनाथ शुक्ला की ये पोस्ट वीएचपी के संयोजक नितिन भुजवा का पसंद नहीं आई और उन्होंने अमरनाथ के खिलाफ पयागपुर थाने में आईटी एक्ट धारा 153A/ 34/ 67 के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अमरनाथ शुक्ला ने पयागपुर थाने में बात की.

सोनिया गांधी को लेकर पहले भी हुई है बहस

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को लेकर पहले ही बहस चल रही है. रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी को लेकर जो टिप्पणी की थी उसको लेकर पूरे देश में कांगेसी कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश जाहिर किया था. अर्नब ने अपने चैनल की डिबेट में सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों की प्रयोग किया था. जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. इसके बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्तोओं ने कहा था कि वो सोनिया गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

Exit mobile version