COVID-19: जुलाई तक बाज़ार में आ सकती है वैक्सीन, 1000 रु होगी कीमत

0

सेरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो कोविड 19 की वैक्सीन का जुलाई से बल्क उत्पादन शुरू हो जाएगा.

COVID-19: दुनियाभर के देशों की दवा कंपनियां वैक्सीन बनाने के प्रयोग में लगी हैं. भारत की फार्मा कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो कोविड 19 की वैक्सीन का जुलाई से बल्क उत्पादन शुरू हो जाएगा. खलीज टाइम्स के अनुसार कंपनी का कहना है कि वेक्सीन का ह्यूमन ट्रॉयल जारी है. हालांकि इसमें अभी कुछ प्रक्रिया बची हुई हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस वैक्सीन की कीम भारतीय करंसी में 1000 रुपये होगी.

Also read

पहले भारत में सप्लाई करने का लक्ष्य

सेरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने खलीज टाइम्स को बताया कि प्रोडक्शन के बाद अगर कंपनी के पास पर्याप्त वैक्सीन रहती है तो वह इसका जरूरतमंद देशों में एक्सपोर्ट भी करेंगे. लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता भारत होगी. भारत में पुणे बेस्ड सेरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया दुनिया की उन लीडिंग कंपनियों में शामिल है, जो वैक्सीन बनाती हैं. कंपनी वैक्सीन का बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट भी करती है. कंपनी का कहना है कि इस वैक्सीन को बनाने के लिए कंपनी ने कुल 600 करोड़ रुपये खर्च करके प्लांट लगा रही है. जहां इस वैक्सीन पर काम चल रहा है. जुलाई के अंत तक कंपनी इसका बल्क प्रोडक्शन शुरू कर सकती है. हालांकि इसके लिए घरेलू स्तर पर इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च व अन्य एजेंसियों से रेगुलेटरी अप्रूवल जरूरी होगी.

1000 रुपये होगी कीमत

उन्होंने यह जानकारी दी कि वेक्सीन का बाजार भाव 1000 रुपये होगा. कंपनी यह उम्मीद कर रही है कि जुलाई से 50 लाख प्रति माह डोज का शुरूआती लक्ष्य रखते हुए इसे सितंबर तक 4 करोड़ डोज तक ले जाया जाए. कंपनी के अनुसार इसका ट्रॉयल 23 अप्रैल से शुरू हो चुका है. सेरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे बेस्ड कंपनी है जो वेक्सीन की लार्जेस्ट प्रोड्यूसर है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *