Site icon Rajniti.Online

किम जोंग उन ने मरने का नाटक क्यों किया?

दुनिया के तमाम देशों के साथ तनाव भरे संबंधों के लिए चर्चित देश उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग−उन 20 दिन तक ग़ायब रहने के बाद आख़िरकार मीडिया में दिखाई दिए.

दुनियाभर के रहस्यमयी बन चुके इस तानाशाह कि कोई भी गतिविधि या उससे जुड़ी खबर पूरी दुनिया को चौंका देती है. अमेरिका पर परमाणु बम से हमला करने की धमकी दे चुके किम जोंग उन की दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है.

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन आखिरकार लगभग तीन सप्ताह के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए. पिछले कई दिनों से किम जोंग-उन के दिखाई न पड़ने से उसके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी. उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि किम एक खाद बनाने वाली फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में पहुंचा और फीता काटा.

अतंरराष्ट्रीय मीडिया में कई तरह के दावे

अमेरिका की एक न्यूज एजेंसी सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि किम जोंग उन की हालत काफी बुरी है, उसने एक सर्जरी करवाई है जिसके बाद हालत बिगड़ गई है. सीएनएन ने ये दावा व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी के हवाले से किया था.

किम को देख गदगद हुई जनता

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बताया कि किम ने कार्यक्रम में फीता काटा और वहां मौजूद भीड़ गदगद होकर उनका स्वागत किया और हुर्रे के नारे लगाए. उत्‍तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un alive) ने मौत की खबरों को झुठलाते हुए शुक्रवार को एक उर्वरक फैक्‍ट्री (North Korean Fertilizer Factory) का उद्घाटन किया. किम जोंग करीब 20 दिन के बाद दुनिया के सामने आए. इस दौरान उनकी बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) भी मौजूद थीं.

उत्‍तर कोरिया की मीडिया ने दावा किया है कि किम जोंग उन ने जिस फैक्‍ट्री का उद्घाटन किया वह उर्वर‍क बनाती है. हालांकि इस फैक्‍ट्री के बारे में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. न्‍यूज वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैक्‍ट्री फर्टिलाइजर नहीं बल्कि यू‍रेनियम निकालने का कारखाना है. इस फैक्‍ट्री के जरिए किम जोंग उन अब आसानी से फॉस्‍फोरिक एसिड से यूरेनियम निकाल सकेगा.

Exit mobile version