बहराइच: एक डॉक्टर की मौत के पीछे का सच?

0

क्या काम के दवाब में उसने आत्महत्या कर ली? क्या कोरोना का भी इस घटना में कोई किरदार है? क्या डॉक्टर दंपति पहले से ही किसी साजिश का शिकार थे? बहराइच में एक डॉक्टर की मौत का सच क्या है? वही जो पुलिस बता रही है या कुछ और है जो लोगों को नहीं पता.

बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मक्का पुरवा उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला डॉक्टर का शव उसी के घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस फॉरेंसिक टीम ने इलाके की खाक छाननी शुरू कर दी है.

Also read:

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप का कहना है कि ‘एक महिला डॉक्टर का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका पाया गया है सीओ सिटी अंबरनाथ दुबे द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है फॉरेंसिक टीम जांच के लिए लगा दी गई है सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं यदि इसमें किसी तरह की अपराध गतिविधि पाई गई तो नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा ‘

https://youtu.be/RpXqc2cjBAw

इस घटना के बाद इलाक़े के लोग डरे हुए हैं. लोगों के कई सवाल हैं. लोग सोच रहे हैं कि कहा इस घटना का covid 19 से कोई कनेक्शन है? सरकार इस समय डॉक्टरों को corona वॉरियर्स कह रही है ऐसे में एक डॉक्टर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *