उत्तर प्रदेश: कौन है बुलंदशहर में 2 साधुओं कि हत्या का ज़िम्मेदार?

0
योदी सरकार का बड़ा दांव, यूपी में 17 OBC जातियां SC में शामिल

घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की है. मामले में राजू नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त जांच के आदेश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की कल रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. घटना बुलंदशहर की से है. 35 साल के इन दो साधुओं की हत्या तलवार से उसी मंदिर में की गई जहां लॉकडाउन के चलते वे अस्थायी रूप से रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक इस हत्या के सिलसिले में राजू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि साधुओं ने राजू पर अपना चिमटा चुराने का इल्जाम लगाते हुए उसे डांटा था जिससे वह गुस्से में था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने इन हत्याओं के पीछे किसी सांप्रदायिक कारण होने की बात को खारिज किया है. उसका कहना है कि आरोपित यह अपराध करते समय नशे में था. एएनआई से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि साधुओं द्वारा उस पर चोरी का इल्जाम लगाए जाने के बाद से वह गुस्से में था. उनके मुताबिक वारदात वाली रात उसने भांग का नशा किया हुआ था.

कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के पालघर में भी दो साधुओं की हत्या का मामला चर्चा में रहा था. एक कार से जा रहे इन साधुओं और उनके ड्राइवर पर एक भीड़ ने चोर समझकर हमला बोल दिया था. घटना में तीनों की मौत हो गई थी. इस मामले पर महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना और विपक्षी भाजपा में तीखी तकरार हुई थी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *