बहराइच: बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता बोले -‘साधुओं की नहीं सीएम योगी के भाई की हत्या हुई ‘

0

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

बुलंदशहर में साधुओं की हत्त्या पर सियासत तेज़ हो गई है. कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहराइच में कांग्रेस नेता जेपी मिश्रा ने कहा है योगी सरकार फेल हो गई है.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओ की हत्या पर अब सियासत तेज हो गई है. योगी सरकार को कांग्रेस ने घेरना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि बुलंदशहर में 28 अप्रैल को मंदिर में तो साधुओं की हत्या कर दी गई इसके बाद से विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा करने में लगा है. तो वहीं बहराइच में कांग्रेस नेता जेपी मिश्रा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘योगी सरकार तो साधुओं की सरकार है और साधु उनके भाई हैं. योगीराज में साधुओं की हत्या मतलब योगी के भाई की हत्या के बराबर है. ऐसे में योगी सरकार क्या कार्रवाई करती है या तो देखने का विषय होगा.’

इस संबंध में कांग्रेस नेता जेपी मिश्रा का कहना है कि ‘साधुओं की हत्या एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण विषय है. हमारे यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद एक साधु है जब योगी जी साधु है और जिनकी हत्या हुई वह भी साधु है तो वह दोनों भाई हुए ऐसे हम साधुओं की हत्या नहीं योगी जी के भाइयों की हत्या मानते है.’

जेपी मिश्रा, कांग्रेस नेता

सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘यह तो एक सिलसिला चला है उत्तर प्रदेश में हत्याओं का, महाराष्ट्र में 2 साधुओं की हत्या हुए 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारियां हो गई और यहां पर सब मामला हवा में चल रहा है. जेपी मिश्रा ने इस घटना में सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है. कांग्रेस नेता जी मिश्रा ने सरकार को चेतावनी हुए कहा कि अगर इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो करोना खत्म होने के बाद आंदोलन करेंगे.

https://youtu.be/2ZjtAf5km4c

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो साधुओं की हत्या हुई वह भाजपा की सोची समझी साजिश थी. इसमें भाजपा के लोग गिरफ्तार हुए हैं. उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या के बाद अभी तक कुछ पता ही नहीं चल रहा है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *