Site icon Rajniti.Online

बहराइच: कोरोना वार्ड में जमकर हुआ नाच, डॉक्टर बोले देखते हैं

रिपोर्ट- रेहान कादरी

कोरोना वायरस की महामारी से दुनिया भर में अब तक 206,055 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमितों की कुल संख्या 29 लाख से ज़्यादा हो गई है.

एक तरफ हाहाकार मचा है तो वहीं बहराइच में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है. वीडियो बहराइच के कोरोना वार्ड का है जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है भर्ती मरीजों में से अचानक एक मरीज़ कोरोना वार्ड में उठकर नाचने और झूमने लगता है फोन में गाना बजा कर लगातार डांस करता है तभी उसके बगल में दूसरा कोरोना पेसेंट जो भर्ती था उसने उस वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/04/VID-20200427-WA0021.mp4
बहराइच के कॉरोना वार्ड का वीडियो

वीडियो ने कई सारे सवाल उठाकर खड़े कर दिए हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कोरोना मरीज खड़ा होकर डांस कर रहा है. कोरोना पेसेंट के वायरल वीडियो में आप मरीज के पीछे दे सकते हैं कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है और तो और कुछ मरीजों ने माक्स भी नहीं लगा रखा है.

आपको बता दें सीमावर्ती जनपद बहराइच में 2 ज़िले के कोरोना पेसेंट भर्ती हैं. जनपद बहराइच और श्रावस्ती को मिलाकर इस सब वार्ड में 13 मरीज भर्ती हैं. लेकिन यहां वेंटिलेटर के साथ-साथ ऑक्सीजन जैसी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. और तो और यहां पर कुछ मरीजों ने तो मुंह पर माक्स भी नहीं लगा रखा है. मरीज बेफिक्र होकर कहीं भी जा रहे हैं और कहीं से भी आ रहे हैं.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/04/VID-20200427-WA0037.mp4
डॉक्टर डीके सिंह, सीएमएस

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ना स्वास्थ्यकर्मी है और ना ही कोई गार्ड है. आपको बता दें अभी हाल ही में कोविड संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद जिले में डर का माहौल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के 20835 सक्रिय मामले हैं और अब तक 6184 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

लव अग्रवाल ने कहा-

Exit mobile version