Covid-19: कोरोना कंट्रोल करने में पिछड़ा पीएम मोदी का गुजरात

0
Gujarat lags behind in the fight against Corona

Corona Virus Gujarat (covid-19): कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में पीएम मोदी का गृहराज्य गुजरात पिछड़ गया है. यहां पूरे देश से कम रिकवरी दर है. गुजरात में केवल 6.3 प्रतिशत यानी कुल 2,272 मामलों में 144 लोग ही ठीक हुए हैं.

Corona Virus Gujarat (covid-19): कोरोना वायरस से जंग जारी है औऱ पूरा देश एकजुट होकर इस वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में कुछ राज्यों का प्रदर्शन शानदार है तो कुछ राज्य पिछड़ते जा रहे हैं. इन राज्यों में पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात भी शामिल है. जहां भारत के बाकी राज्यों में कोरोना संक्रमण के ग्रसित मरीजों की रिकवरी रेट में सुधार देखा गया है वहीं गुजरात में मरीजों की हालत और खराब हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के मामले में गुजरात भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले पिछड़ता नजर आ रहा है।

गुजरता सबसे फिसड्डी क्यों?

गुजरात में रिकवरी दर काफी कम हैं और ये निराशा का विषय बन गई है. इसकी तुलना में देश के अन्य राज्यों में रिकवरी रेट काफी बेहतर है. मसलन, केरल में कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत रही है. केरल में 427 मामलों में से 307 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र में 5221 मामलों में से 722 लोग ठीक हुए हैं. यहां रिकवरी रेट 13 प्रतिशत है. गोवा में कोरोना के सात मामले आए थे और यह सभी मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. यहां रिकवरी रेट 100 प्रतिशत रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=2ZjtAf5km4c

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 22 अप्रैल की शाम को भारत में कोरोना वायरस के 20,471 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. देश भर में 3,960 लोगों को कोरोना के इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इन आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारत में कोरोना संक्रमित मामलों में से 19 प्रतिशत लोगों में सुधार हुआ है. लेकिन गुजरात में रिकवरी रेट सिर्फ 6.3 प्रतिशत यानी 2,272 मामलों में 144 लोग ही ठीक हुए हैं. ये हाल तब है जब गुजरात को लेकर केंद्र सरकार हमेशा उदार भाव से काम करती है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *