रिपोर्ट- सय्यद रेहान कादरी
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते 24 घंटे में 1486 की बढ़ोत्तरी हो गई. इसके साथ ही कुल मामलों का आंकड़ा 20471 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 49 मौतें दर्ज हुईं और इस तरह कुल मौतों की संख्या 652 हो गई है. इधर उत्तर प्रदेश के सरहदी जिले बहराइच में भी लोग कोरोना की दस्तक से डरे हुए हैं.
कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों में ज्यादा महाराष्ट्र के बाद गुजरात भी शामित हो गया है और उत्तर प्रदेश कई जिलों को ये डर सता रहा है कि वहां कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटे बहराइच जिले में एक साथ 8 कोरोना पॉज़िटिव मिलने से दहशत का मौहाल है.
बहराइच जिले में बुधवार को एक साथ आठ कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मच गया है. बहरहाल सभी संक्रमितों को क्वारेंटाइन करके रखा गया है वहीं उनका उपचार चल रहा है. ये सभी गुरुवार को आइसोलेट किए जाएंगे 22 अप्रैल तक जिले भर से 382 लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे जिनमें से 260 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसमें से 8 की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई.
नेपाल के सीमावर्ती जिला होने के कारण बहराइच में काफी संवेदनशीलता बरती जा रही है. एक साथ कोविड-19 के इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए है. सीएमएस डॉ डीके सिंह ने बताया कि ‘बुधवार की रात आठ कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. फिलहाल सभी क्वारेंटाइन है उनका वहीं उपचार चल रहा है. 22 अप्रैल तक 382 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे जिनमें से 260 व्यक्तियों के सैंपल के परिणाम निगेटिव आए है जबकि 122 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है’
बहराइच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले के लोगों को इस बात का डर सकता रहा है कि कहीं जिले में वायरस कम्यूनिटी में न फैल जाए. क्योंकि सरकार कोशिश कर रही है कि कोरोना गांव-देहात के इलाकों में न फैले. क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर हालात बेहद भयानक हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरह बहराइच जैसे जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी अच्छी नह है कि वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का सुचारू रूप से इलाज हो सके.