Site icon Rajniti.Online

प्रियंका गांधी ने यूपी को ‘कोरोना’ से बचाने के लिए योगी आदित्यनाथ को ज्ञान दिया

Priyanka Gandhi writes a letter to Yogi Adityanath asking to increase corona testing in UP

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी को कोरोना से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समय पर सही मॉडल अपनाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘क्वारनटीन सेंटर बदहाल’ हैं. प्रियंका ने योगी को चिट्ठी लिख दिया भीलवाड़ा मॉडल अपनाने का के लिए कहा है.

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी. कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रियंका ने प्रदेश सरकार को कुछ सुझाव भी दिए हैं. प्रियंका गांधी ने इस चिट्ठी में उन्होंने कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश की स्थिति और राज्य में कोरोना के टेस्टिंग बढ़ाए जाने की मांग की है, साथ ही प्रदेश में मौजूद क्वारनटीन सेंटर्स की बदहाली पर सवाल भी खड़े किए हैं. इस महामारी के संदर्भ में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को कुछ सुझाव भी भेजे हैं.

प्रियंका ने योगी को क्या सुझाव दिए?

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी चिट्ठी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता इस लड़ाई में उनके साथ है. बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर के जरिए वीडियो जारी कर या फिर ट्वीट कर इन मसलों को उठाती रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=icyJU9gvzuM&t=385s

प्रियंका गांधी से पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुके हैं. आपको बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के मामले 300 की संख्या पार पहुंच चुके हैं. सरकार ने 15 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित करके पूरी तरह सील कर दिया है.

Exit mobile version