कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी को कोरोना से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समय पर सही मॉडल अपनाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘क्वारनटीन सेंटर बदहाल’ हैं. प्रियंका ने योगी को चिट्ठी लिख दिया भीलवाड़ा मॉडल अपनाने का के लिए कहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी. कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रियंका ने प्रदेश सरकार को कुछ सुझाव भी दिए हैं. प्रियंका गांधी ने इस चिट्ठी में उन्होंने कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश की स्थिति और राज्य में कोरोना के टेस्टिंग बढ़ाए जाने की मांग की है, साथ ही प्रदेश में मौजूद क्वारनटीन सेंटर्स की बदहाली पर सवाल भी खड़े किए हैं. इस महामारी के संदर्भ में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को कुछ सुझाव भी भेजे हैं.
प्रियंका ने योगी को क्या सुझाव दिए?
- 1. कोरोना के लिए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए. अभी 23 करोड़ की जनसंख्या वाले प्रदेश में सिर्फ 7 हजार टेस्ट हुए हैं. इसके लिए साउथ कोरिया मॉडल और राजस्थान के भीलवाड़ा का उदाहरण दिया है.
- 2. क्वारेंटीन सेंटर में बदहाली का भी ख्याल करें. खाने, रुकने और सफाई की व्यवस्था करें क्वारेंटीन में रहने वाले लोगों को भोजन-राशन और भत्ता दिया जाए.
- 3. प्रदेश में युद्ध स्तर पर मास्क और सैनिटाइजर बांटे जाएं, लोगों को बताया जाए कि ये कहां पर मिलेंगे.
- 4. सरकार एनजीओ, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर उनकी मदद ले. कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी चिट्ठी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता इस लड़ाई में उनके साथ है. बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर के जरिए वीडियो जारी कर या फिर ट्वीट कर इन मसलों को उठाती रही हैं.
प्रियंका गांधी से पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुके हैं. आपको बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के मामले 300 की संख्या पार पहुंच चुके हैं. सरकार ने 15 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित करके पूरी तरह सील कर दिया है.