Site icon Rajniti.Online

अमेरिका में 2 लाख लोगों की जान ले सकता है कोरोना: वायरस एक्सपर्ट

2 million people predicted to die in America from Corona

अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के प्रमुख ने अनुमान लगाया है कि कोरोना वायरस देश में करीब 2 लाख लोगों की जान ले सकता है. उन्होंने कहा है कि इस वायरस लाखों लोगों को संक्रमित करेगा और 1 लाख से 2 लाख लोगों की जान लेगा.

कोरोना वायरस ने अमेरिका जैसे महाशक्ति को हिला कर रख दिया है. इस वायरस चीन के बाद अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कोरोना अमेरिकी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर दी है. अब इस वायरस से जुड़ी हुआ एक आंकलन सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के प्रमुख डॉक्टर एंटोनी फौसी ने आंकलन किया है कि अमेरिका में कोरोना की वजह से करीब 2 लाख लोगों की मौत हो सकती है.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/03/Dr-Fauci-doubles-down-on-his-prediction-that-200000-could-die-and-says-its-possible-Daily-Mail-Online.mp4

रविवार को सीएनएन के स्टेट ऑफ यूनियन में फौसी ने कहा है कि अमेरिका के जो मौजूदा हालात हैं उन्हें देखकर लगता है कि देश में कोविड-19 से करीब 2 लाख लोगों की मौत हो सकती है. उन्होंने के कहा कि कोरोना वायरस कई मिलियन लोगों को अपना निशाना बना सकता है. फौसी के मुताबिक “अभी जो हालात है उन्हें देखकर लगता है कि ये वायरस 1 लाख से 2 लाख के बीच लोगों की जान लेगा. ये सामाजित और पारिस्थिक कारकों पर निर्भर करेगा कि ये वायरस में अमेरिका कितने लोगों को संक्रमित करता है”

न्यू यार्क और न्यू ऑलियन्स में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं. फौसी के मुताबिक अमेरिका के दूसरे इलाकों में भी ये वायरस तेजी से फैल रहा है और ये गंभीर स्तर तक पहुंच सकता है. अकेले न्यूयार्क शहर में 53 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज हो चुके हैं जिसमें करीब 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. फौसी के मुताबिक अमेेरिका को अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाना होगा तभी कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाई जा सकती है.

आपको बतादें कि अमेरिका में लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है. फौसी ने कहा कि कोरोसा वायरस से अभी लंबी लड़ाई चलेगी. क्योंकि ये एक दो हफ्ते में कंट्रोल होने वाला नहीं है.

Exit mobile version