Site icon Rajniti.Online

ये 4 चीजें जो ‘कोरोना’ न होता तो कभी नहीं होतीं!

एक तरफ कोरोना वायरस दुनिया भर में लोगों की जान ले रहा है. अर्थव्यवस्ता को चौपट कर रहा है और लोगों से रोजगार छीन रहा है. तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस की वजह से कुछ ऐसे बदलाव भी हुए हैं जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती थी.

1. प्रदूषण में कमी

जीहां, क्या कभी किसी ने कल्पना की थी कि देशभर में लॉकडाउन हो जाएगा और प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है और इस वजह से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. चीन और उत्तरी इटली दोनों देशों में वायु प्रदूषण के गंभीर कारक नाइट्रोजन डाईऑक्साइड में भारी कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा औद्योगिक कारखानों के बंद होने और वाहनों के संचालन में कमी के चलते प्रदूषण कम हुआ है. धरती को गर्म करने वाली कार्बन डाइऑक्साइड गैस में भी अच्छी खासी गिरावट देखी गई है.

2. पानी की गुणवत्ता बढ़ी

टूरिज्म इंडस्ट्री भले ही कोरोन से जूझ रही हो लेकिन इससे एक फायदा ये हुआ है कि समंदर के किनारे होने वाली गंदगी कम हुई है. कारखानों से निकलने वाला दूषित पानी नदियों में नहीं मिल रहा है. क्योंकि कारखाने बंद कर दिए गए. वेनिस में रहने वाले लोगों के मुताबिक़ शहर की नहरों के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. यहां आमतौर पर मटमैला दिखने वाला यहां का पानी इतना साफ़ हो चुका है कि अब यहां मछलियां भी देखी जा सकती हैं.

3. लोगों में एकजुटता बढ़ी

कोरोना होने से पहले लोग जाति और धर्मों के आधार पर बंटे हुए थे लेकिन कोरोना आने के बाद सब सिर्फ इस वायरस की बात कर रहे हैं.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में हैं और इस वजह से दुनिया भर के कई समुदाय करीब आ रहे हैं. हज़ारों लोग अपने घरों की बालकनी और खिड़कियों से उन तमाम डॉक्टरों और नर्सों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं जो कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इस वायरस से लड़ने के लिए लोग हौसलाअफजाई भी कर रहे हैं.

4. रचनात्मकता बढ़ी

https://www.youtube.com/watch?v=LqeeypkMCUM

वायरस की वजह से जो लोग घर में बंद हैं, उनमें से अधिकतर को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिला है. जो लोग समय का रोना रोते थे वो लोग अपने शौक पूरे कर रहे हैं. कोई किताबें पढ़ रहा है कोई पेंटिग कर रहा है और अपने परिवार के लोगों के साथ समय बिता रहा है. सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अपनी नई आदतों के बारे में जैसे किताब पढ़ना, खाना पकाना और पेंटिंग करना, अपने दोस्तों के साथ साझा किया है.

Exit mobile version