जनता कर्फ्यू: 75 जिलों में लॉकडाउन, रेल और बस सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित

0
Lockdown in 75 districts due to corona virus

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट सचिव के साथ सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के उन 75 ज़िलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने का फैसला लिया है जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मिले हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=LqeeypkMCUM

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के 75 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है. अनावश्यक यात्री परिवहन को तुरंत रोक दिया गया है. मालगाड़ी के अलावा सभी ट्रेन सेवाएं भी 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फ़ैसला लिया गया है. सभी जगहों पर मेट्रो सेवाएं भी 31 मार्च तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी. हालांकि यह भी कहा गया है कि जिन 75 ज़िलों में लॉकडाउन होगा वहां रोज़मर्रा की ज़रूरत वाली अनिवार्य सेवाएं चालू रहेंगी.

भारत में तेजी से बढ़े रहा कोरोना संक्रमण

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 170 देशों में पहुँचा कोरोना वायरस.
  2. दुनिया भर में तीन लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, मरने वालों की संख्या 13,000 के पार पहुँची. 92 हज़ार से ज़्यादा लोग बीमारी से पूरी तरह ठीक हुए.
  3. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 341 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
  4. इटली में शनिवार के दिन करीब 800 लोगों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या 4825 हुई.
  5. चीन के बाद इटली, अमरीका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ़्रांस और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए.
  6. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत. पहली मौत कर्नाटक, दूसरी दिल्ली, तीसरी महाराष्ट्र, चौथी पंजाब, पाँचवीं महाराष्ट्र और छठी मौत बिहार में हुई.
  7. भारत में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में पाये गए.

लखनऊ को भी लॉकडाउन किया गया

लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल, रोडवेज बसें और सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं. पेट्रोल पंप भी सुबह 7 से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को फ्यूल भराने की छूट रहेगी.

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज और गोमती नगर में सभी दुकानें बंद हैं.पुलिस जगह-जगह लोगों को कोरोना से जुड़े ज़रूरीनिर्देश दे रही है. वाराणसी, मेरठ और आगरा में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं और वहीं से अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. शाम 5 बजे गोरखधाम मंदिर से घंटी बजाकर वो ज़रूरी सेवाओं में लगे लोगों की हौसलाअफ़जाई करेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=DsZXH6SDUN0

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *