कनिका कपूर ने लखनऊ में फैलाया ‘कोरोना’ ?

0
Kanika Kapoor spreads 'Corona' in Lucknow?

लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है. यहां जिन चार मरीजों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई, उनमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं.कनिका कपूर ने ख़ुद सोशल मीडिया इसकी जानकारी दी है. सोशल मीडिया में कनिका कपूर पर लोग बसर रहे हैं.

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने लखनऊ के लोगों में दहशत भर दी है. कनिका कपूर नौ मार्च को लंदन से वापस आई थीं और उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई थी लेकिन तब तक कोविड-19 के लक्षण सामने नहीं आए थे. लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ में दो-तीन बड़ी पार्टियों में बतौर कलाकार हिस्सा लिया था जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं लखनऊ में हड़कंप मच गया.

अक़बर अहमद डंपी के यहां हुई थी पार्टी

कनिका कपूर ने महानगर की एक सोसाइटी में पार्टी की थी. इस सोसाइटी में करीब सात सौ फ्लैट हैं. जिनमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी रहते हैं. यह बिल्डिंग बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ की बताई जा रही है. शासन के सामने सबसे बड़ी समस्या इन फ़्लैट्स में रहने वाले लोगों की जाँच की है. वहीं, जिन पार्टियों में कनिका कपूर शामिल हुई थीं, उनमें से एक पार्टी में कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के अलावा कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे.

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद अक़बर अहमद डंपी के घर हुई इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे. कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबर फैलने के बाद वसुंधरा राजे ने औप उनके बेटे ने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल थे.

कनिका कपूर पर आरोप लग रहे हैं कि वे एयरपोर्ट पर अधिकारियों को झांसा देकर बाहर आई थीं और उन्होंने फ़्लू के लक्षणों को छिपाए रखा. जबकि कनिका कपूर इस बात से इनकार कर रही हैं. फ़िलहाल पूरे मामले की जाँच की जा रही है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वॉर्ड के इंचार्ज डॉक्टर सुधीर सिंह का कहना है कि कनिका कपूर के अलावा पॉज़िटिव पाए गए अन्य मरीजों को भी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अब लखनऊ प्रशासन क्या कर रहा है?

प्रशासन ने लखनऊ के महानगर इलाक़े की सभी दुकानों, सरकारी और ग़ैर-सरकारी प्रतिष्ठानों को 23 मार्च तक के लिए बंद करा दिया है. साथ ही उस सोसायटी को सील कर दिया गया है जहाँ कनिका कपूर का परिवार रहता है. लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया, “फ़िलहाल उस इलाक़े को बंद करा दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि बाहर ना निकलें. महानगर के आस-पास के इलाक़ों जैसे ख़ुर्रम नगर, इंदिरा नगर, टेढ़ी पुलिया, विकास नगर, अलीगंज जैसी जगहों पर हॉस्पिटल, दवाखाना और ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी को 23 मार्च तक बंद रखने को कहा गया है.”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *