Site icon Rajniti.Online

‘अर्जुन पास थे परमाणु बाण, रामायण काल से पुष्पक विमान था’

'Arjun was near atomic arrow, was a Pushpak aircraft since Ramayana period'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विज्ञान को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘महाभारत के अर्जुन के तीरों में परमाणु शक्ति थी’. ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह के बयान दिए गए हों इससे पहले भी कई बयानवीरों ने साइंस को सीधी चुनौती देने का काम किया है.

जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ‘अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति थी’. उन्होंने ये बयान मंगलवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. उन्होंने कहा, “20वीं सदी नहीं बल्कि रामायण के दिनों से ही हमारे पास पुष्पक विमान था. संजय ने महाभारत का पूरा युद्ध धृतराष्ट्र को सुनाया लेकिन टीवी पर देख कर नहीं. महाभारत में अर्जुन के तीरों में परमाणु शक्ति थी.”

जगदीप धनखड़ सांसद रह चुके हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. धनखड़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन कोलाकाता में दिया गया उनका ये बयान सुर्खियों में है. ऐसा नहीं है कि इससे पहले किसी बीजेपी नेता ने इस तरह का बयान नहीं दिया. इससे पहले अप्रैल, 2018 में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में इंटरनेट का अविष्कार लाखों साल पहले ही हो चुका था.

बिप्लब देब ने कहा था, “ये देश वो देश है, जहां महाभारत में संजय ने बैठकर धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था, बता रहे थे. इसका मतलब क्या है? उस ज़माने में टेक्नोलॉजी थी, इंटरनेट था और सैटेलाइट थे.” बिप्लब देब के बयान की तरह ही अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि रामायण के जमाने से पुष्पक और महाभारत के जमाने से हमारे पास परमाणु बाण हैं.

अपनी राय हमें  इस लिंक  या rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | राजनीति एप डाउनलोड करें

Exit mobile version