Site icon Rajniti.Online

पाकिस्तान : डॉन के सीईओ पर मशहूर फिल्मकार ने लगाया रेप का आरोप

Pakistan: Don's CEO accused of sexual harassment by famous filmmaker

पाकिस्तान में प्रतिष्ठित अखबार डॉन के सीईओ पर सनसनीखेज आरोप लगा है. पाकिस्तान के जाने-माने फिल्मकार जमशेद महमूद रजा ने डॉन के सीईओ हामिद हारून पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान के मशहूर फिल्मकार जमशेद महमूद रजा ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि डॉन के सीईओ ने उनका यौन उत्पीड़न किया है. डॉन पाकिस्तान का प्रतिष्ठित अखबार है और हामिद हारून उसके सीईओ हैं. जमशेद महमूद रजा ने एक ट्वीट के माध्यम से यह आरोप लगाया. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ये घटना 13 साल पहले हुई थी. उनका यह भी कहना था उनके आरोपों का अखबार से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वे यौन उत्पीड़न के अन्य पीड़ितों को बल देना चाहते हैं.

इससे पहले जमशेद महमूद रजा ने इसी साल अक्टूबर में भी यह बात कही थी. हालांकि तब उन्होंने हामिद हारून का नाम नहीं लिया था बल्कि इतना ही कहा था कि एक मीडिया घराने के मालिक ने 13 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. ये आरोप इसलिए भी संगीन हैं क्योंकि जिसने आरोप लगया है और जिसपर आरोप लगाया गया है दोनों ही पाकिस्तान में काफी मशहूर हैं.

रजा पाकिस्तान में मनोरंजन कारोबार में जाना पहचाना नाम हैं. और हारून प्रतिष्ठित अखबार के सीईओ हैं. रजा ने 2015 में फिल्म मूर का निर्देशन किया था जिसे पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था. उन्हें लोग जमी नाम से भी पुकारते हैं. रजा के आरोपों के बाद हामिद हारून की सफाई आई है. हारून ने कहा है कि ‘ये आरोप बेबुनियाद हैं. हम कानूनी कार्रवाई करेंगे’

Exit mobile version