Site icon Rajniti.Online

अखिलेश ने कहा- मन टटोला जाए तो 300 विधायक योगी से नाराज हैं

अखिलेश यादव ने कहा जाए कि अगर मन टटोला जाए तो योगी के 300 विधायक उनसे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि योगी घबराए हुए हैं और वो अपनी कुर्सी बचाने के लिए पुलिस के जरिए नाइंसाफी करवा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फैंस करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर भरोसा किया. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश में नए नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में एक समुदाय विशेष पर अन्याय करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के 200 विधायकों ने विधानसभा में उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था लिहाजा वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुसलमानों पर अन्याय करवा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर मन टटोला जाए तो 300 विधायक योगी से नाराज हैं. योगी इस बात से घबराए हुए हैं और अपनी कुर्सी बचाने के लिए पुलिस के जरिए नाइंसाफी करवा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेश में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की अगर उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी. अखिलेश ने कहा कि हिंसा में जो लोग मरे हैं वो पुलिस की गोली से मरे हैं.

Exit mobile version