Site icon Rajniti.Online

NRC-CAA नोटबंदी-2, गरीबों को लाइन में खड़ा कर रही सरकार

NRC-CAA demonetisation-2, government is putting the poor in line

कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. NRC-CAA को लेकर उन्होंने कहा कि ये नोटबंदी जैसा कानून है. ये कानून एक बार फिर से गरीबों को लाइन में खड़ा कर देगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नागरिकता रजिस्टर (NCR) को नोटबंदी का दूसरा चरण बताया है. शनिवार को कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा,

CAA और NRC के जरिए मोदी सरकार गरीबों को एक बार फिर लाइन में खड़ा करना चाहती है. सरकार केवल अपने 15 उद्योगपति दोस्तों की मदद करना चाहती है.

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ये कानून लोगों के लिए दोहरा झटका है. उन्होंने कहा,

गरीबों से दस्तावेज दिखाने को कहा जाएगा. दूसरी तरफ, उद्योगपतियों से किसी दस्तावेज की मांग नहीं की जाएगी. यह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कवायद है. यह नोटबंदी-2 है।“

राहुल गांधी NRC और CAA को लेकर लगातार मुखर होकर विरोध कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मोदी को आरएसएस का प्रधानमंत्री कहते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में असम में बने डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें थीं. बीजेपी राहुल गांधी को झूठा कह रही है. मीडिया से उन्होंने इस बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,

मैंने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. इसी वीडियो में आप डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें देख सकते हैं. अब तय कीजिए कि झूठ कौन बोल रहा है.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1210062130415693825

कांग्रेस अपना 135वां स्थापना दिवस असम में मना रही है. यहां अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, एके एंटनी सहित दूसरे नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी ने असम में एक सभा को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया.

(RAJNITI.ONLINE के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Exit mobile version