नागरिकता कानून के खिलाफ देश बंटा हुआ नजर रहा है. इस विरोध के बीच अलग अलग आवाजें सुनाई दे रही हैं. बॉलीवुड भी CAA को लेकर बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. अब इस विरोध में अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को लेकर एक बेहद तीखा ट्वीट किया है.
नागरिकता कानून के ख़िलाफ़ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच फ़िल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट करके निशाना साधा है. अनुराग पहले भी इस तरह के ट्वीट कर चुके हैं लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है. अनुराग ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनाओं से परे हैं. बेहद तीखी भाषा में किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,
“हमारा प्रधान सेवक, हमारा प्रधानमंत्री , जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूँगा है और भावनाओं के परे है. वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है, बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है.। उसको न दिखाई दे रहा है, न सुनाई दे रहा है. वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है.”
अनुराग कश्यप पहले भी नागरिकता कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि ‘सरकार समर्थित असामाजिक तत्व दंगा शुरु करते हैं और फिर जनता पर पुलिस टूट पड़ती है.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि इस सारी स्थिति के पीछे बीजेपी सरकार का हाथ है. इस बार उन्होंने कुछ ज्यादा ही तीखा ट्वीट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट किया और पीएम मोदी पर सवाल उठाए.
पीएमओ के ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया था, “बीते पांच वर्षों में देश ने ख़ुद को इतना मज़बूत किया है कि इस तरह लक्ष्य रखे भी जा सकते हैं और उन्हें प्राप्त भी किया जा सकता है.” इस पर अनुराग ने टिप्पणी की, “कितना मज़बूत किया है? कैसे प्राप्त करेंगे? आप प्रखर वक्ता हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. मगर बातों से ही देश नहीं चलेगा न सर; आंकड़े, फ़ैक्ट्स और फ़िगर्स कुछ तो हो”
अपनी राय हमें इस लिंक या Rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | राजनीति एप डाउनलोड करें