डरें नहीं इकॉनोमी 5 ट्रिलियन डॉलर की ओर बढ़ रही है: पीएम

0

पीएम मोदी ने उद्योग जगत से कहा है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. देश की इकॉनोमी 5 ट्रिलियन की ओर बढ़ रही है. देश की सरकार ने इकॉनोमी के लिए मजबूत नींव रख दी है.

खत्ताहाल इकॉनोमी को लेकर भले ही मोदी सरकार की आलोचना हो रही हो लेकिन पीएम मोदी का कहना है कि उनकी सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत नींव रख दी है. पीएम मोदी ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल पहले अर्थव्यवस्था विनाश की ओर जा रही थी और उनकी सरकार ने इसकी नींव को मजबूत किया है, ताकि यह 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सके.

पीएम मोदी ने नई दिल्ली में देश के उद्योग जगत को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बात की और कहा कि इकॉनोमी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन डरने की जरूरत नहीं क्योंकि हमारी इकॉनोमी में मौजूदा हालात से उबरने की ताकत है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की सरकार को इकॉनॉमी की इस हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा है कि पांच साल पहले अर्थव्यवस्था विनाश की ओर जा रही थी और उनकी सरकार ने इसकी नींव को मजबूत किया है. पीएम ने एक बार फिर से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का जिक्र किया.

ये भी पढ़ें:

पीएम ने एसोचैम के शताब्दी वर्ष के एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं. कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर जो बातें हो रही हैं, वह उनसे वाकिफ हैं, लेकिन जो ये बातें कर रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि पिछली सरकार में जीडीपी ग्रोथ एक तिमाही में गिरकर 3.5%, सीपीआई मुद्रास्फिति 9.4% और राजकोषीय घाटा कुल जीडीपी का 5.6% हो गया था.

पीएम ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की बेहतर होती स्थिति की और इशारा किया और कहा कि यह लोगों की नाराजगी झेले बिना संभव नहीं था। हमें कॉरपोरेट एजेंट्स बताया जाता है, लेकिन हम 130 करोड़ भारतीयों के एजेंट हैं. पीएम ने ये बात ऐसे समय में कही है जब देश में सीएए को लेकर हिंसक हंगामा हो रहा और इकॉनॉमी के डूबने के कई आंकड़े समाने आए हैं.

अपनी राय हमें इस लिंक या [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | राजनीति एप डाउनलोड करें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *