देशभर में CAA बिल को लेकर हो रहे विरोध के बीच सबसे ज्यादा आलोचना गृहमंत्री अमित शाह की हो रही है. अब एनसीपी नेता ने शाह को जनरल डायर कहा है.
CAA विवाद पर एनसीपी नेता ने कहा है कि, ‘जनरल डायर से कम नहीं हैं अमित शाह, जलियांवाला बाग की तरह गोलियां चलवा रहे हैं’. CAA विवाद को लेकर NCP के सीनियर नेता नवाब मलिक ने गृह मंत्री अमित शाह पर जुबानी वार करते हुए तीखा हमला किया. जनरल डायर से शाह की तुलना कराते हुए उन्होंने बुधवार को कहा है कि शाह नागरिकों पर उसी तरह गोली चलवा रहे हैं, जैसे कि जनरल डायर ने जलियांवाला बाग कांड के दौरान चलवा दी थीं. उन्होंने कहा है शाह जनरल डायर से कम नहीं हैं.
उन्होंने कहा है कि देश बंदूकों और हिंसा से नहीं चलता. मलिक ने इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के जामिया मिल्लिया इस्लामिया को लेकर दिए गए बयान पर भी बचाव किया. उन्होंने कहा, “विरोध प्रदर्शन कहीं भी हों, चाहे दिल्ली या असम. बंदूकें निकाली जा रही हैं. ब्रिटिश कानून अब नहीं है. अमित शाह तो डायर से भी बदतर नेता बन रहे हैं” उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि नागरिकता संशोधन विधेयक असंवैधानिक है.
Rajniti.Online पर हिंदी न्यूज़ से जुड़े अपडेट और व्यूज़ लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें.