Site icon Rajniti.Online

रामलीला मैदान में कांग्रेस ‘भारत बचाओ रैली’ के रंग ?

Shades of Congress 'Save India rally' at Ramlila Maidan?

अर्थव्यवस्था, कैब, किसान और मंदी को लेकर कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली कर रही है. देशभर से कांग्रेसी कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस ‘भारत बचाओ रैली’ के माध्यम से अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगी. इस रैली के पार्टी ने विशेष तैयारियों की की हैं.

रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से रैली में शामिल होने के लिए लोगों से आवाहन किया है.

रैली से पहले कांग्रेस ने देश की हालत से जुड़े हुए कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए है. कांग्रेस में इस रैली को लेकर खासा उत्साह है. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरेगी. इस रैली में कांग्रेस के संगठन से जुड़ा हुआ भी कोई बड़ा एलान हो सकता है.

रैली स्थल के बाहर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के बड़े बड़े कटआउट लगाए गए हैं. महिलाओं सजधज कर अलग अलग पोशाकों में रैली स्थल पर पहुंच रही हैं. रैली स्थल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस रैली में राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए माहौल बनाया जा रहा है.

रैली में शामिल होने के लिए आ रहे लोग हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए कैब का विरोध कर रहे हैं और कुछ लोग प्याज की माला पहनकर भी रैली स्थल पर पहुंचे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि रैली में शामिल होने के लिए जो लोग पहुंचे हैं उनमें से बहुत से लोग राहुल के चेहरे वाला मास्क लगाकर भी आए हैं.

लोगों का कहना है कि अगर बीजेपी और मोदी से मुकाबला करने की किसी भी दल में क्षमता है तो वो कांग्रेस और राहुल गांधी ही हैं. हालिया दिनों में राहुल गांधी की सक्रियता बढ़ी है और झारखंड में उन्होंने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया है.

‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर भी उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया है. और वो अपने स्टैंड पर कायम हैं. इस रैली में एक बात तो समझ आती है कि भारत बचाने के लिए साथ साथ राहुल गांधी को भी बचाने की कोशिश है.

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें.

Exit mobile version