Site icon Rajniti.Online

फिल्म ‘छपाक’ के ट्रेलर लांच में क्यों रो पड़ी दीपिका?

Why did Deepika cry at the trailer launch of the film 'Chhapak'?

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म छपाक का ट्रेलर लांच हो गया है. इस फिल्म दीपिका एसिट अटैक पीड़िता का किरदार निभा रही है. मुम्बई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिक रोने लगीं.

फिल्म छपाक असल जिंदगी से प्रेरित कहानी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की जिसकी जिंदगी खुशियों से भरी होती है वो एक तेजाबी हमले से खत्म हो जाती है. दीपिका फिल्म के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं. दीपिका ने कहा,

जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो मेरे आंसू नहीं थमते. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह उन फिल्मों में से है जिसे करने का फैसला आप डायरेक्टर के साथ चंद मिनट की मीटिंग के बाद ले लेते हैं. छपाकमेरे लिए वही फिल्म है. मेघना इस फिल्म के लिए आपका धन्यवाद, यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी. हमने इसे बहुत प्यार, जिम्मेदारी के साथ बनाया है

‘छपाक’ के ट्रेलर लांच के दौरान दीपिका ने बताया कि सिनेमा अहम और शक्तिशाली माध्यम है. आप इस बात से मुकर नहीं सकते कि सिनेमा सशक्त माध्यम है और यह लोगों को प्रभावित करता है. मैं नहीं जानती कि मेरी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल और इस स्टोरी का कोई संबंध रहा है या नहीं. मैं यह भी नहीं जानती कि इस किरदार और स्टोरी में ऐसा क्या था जो मैं इस फिल्म को करने के लिए मजबूर हो गई.

इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. मेघना फिल्में महिला प्रधान होती हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर डायरेक्टर मेघना गुलजार ने भी मीडिया से बात की और कहा, मैं सबसे गुजारिश करना चाहती हूं कि इस फिल्म को वुमन सेंट्रिक फिल्म की श्रेणी में न रखें. हां, मेरी फिल्मों के महिला किरदार सशक्त होते हैं, लेकिन यह फिल्म वुमन सेंट्रिक नहीं. मैंने कहानी को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से कहने की कोशिश की है. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

Exit mobile version