भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टी-20 मैच मेहमानों से जीत लिया. इस मैच में भारत ने वपहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था जिसने मेहमानों ने 9 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में पोलार्ड और शिवम दुबे के बीच जबरदस्त नोंकझोंक हुई और दुबे ने शानदार छक्के जड़े.
IND vs WI: शिवम दूबे ने इस मैच में 30 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी खेली. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी थी. हालांकि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत नहीं सका. शिवम दुबे को खिला कराकर कोहली ने एक प्रयोग किया था जो सफल रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी का आगाज किया. केएल राहुल का विकेट जैसे ही गिरा सभी को उम्मीद थी कि नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे. लेकिन, उनकी जगह शिवम दूबे मैदान में बल्ला लिया पहुंच गए. टीम का यह प्रयोग देखकर सभी हैरान रह गए.
शिवम दुबे ने शुरुआत में गेंदबाजों के सामने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन फिर वो लय में आ गए. मैच के दौरान वेस्ट्इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड से उनकी हल्की कहासुनी भी हुई. इसके बाद तो दूबे ने पोलार्ड को रिमांड पर लेकर उनके एक ओवर में तीन छक्के जड़े और लाइन लेंथ बिगाड़ दी. उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखकर कप्तान कोहली ने भी उन्हें खूब सराहा और दूबे का हौसला बढ़ाते दिखे.
शिवम दुबे को क्यों आया गुस्सा?
9वां ओवर लेकर पोलार्ड आए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर दूबे ने दो रन लिए और दूसरी गेंद पर भी दो रन आए. इसी बीच पोलार्ड के साथ उनकी कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद शिवम ने इस ओवर में तीन छक्के जड़े और पोलार्ड ने इसके बाद तीन वाइड गेंदें फेंकी. इस ओवर से कुल 26 रन आए. शिवम दूबे ने इस मैच में 30 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी खेली. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी थी. दुबे की पारी की बदौलत भारत ने जीत के लिए विंडीज को 171 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में उतरी विंडीज ने सिमंस की ताबड़तोड़ 7 और लुइस के 40 रनों के चलते इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया.
Rajniti.Online से जुड़े अपडेट और व्यूज़ लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और सबस्क्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल