चेन्नई: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम 106 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद अपने गृह राज्य चेन्नई पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार लोगों की आजादी छीन रही है. और देश को पीछे ले जाने का काम कर रही है.
पी चिदंबरम ने मोदी सरकार को देश को पीछे ले जाने वाली करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि कश्मीर घाटी के 75 लाख लोगों को स्वतंत्रता नहीं दी जा रही है. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में 106 दिन काट कर जमानत पर बाहर आए हैं. जेल से बाहर आने के बाद चिदंबरम पहली चेन्नई पहुंचे थे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि वह खुली हवा में सांस लेकर बेहद खुश हैं.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लेकिन इसी समय, देश के कुछ हिस्सों में आजादी छीनी जा रही है और स्वतंत्रता की आवाज दबायी जा रही हैं…और आपको यह भूलना नहीं चाहिए.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘जब हम बोल रहे हैं तो कश्मीर घाटी में 75 लाख लोगों को आजादी नहीं दी जा रही’. उन्होंने कहा अगर एक व्यक्ति को आजादी नहीं दी जा रही इसका मतलब है कि सभी के लिए आजादी नहीं है.
पी. चिदंबरम ने कहा कि ‘इस देश में, एक दक्षिणपंथी, पीछे की ओर ले जाने वाली (सरकार) फासीवादी सरकार की और आगे बढ़ रही है जो आजादी हड़प रही है….हमें बेहद सतर्क रहना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘आजादी को अलग नहीं किया जा सकता, आपकी आजादी मेरी है और मेरी आजादी आपकी. अगर में आपकी स्वतंत्रता की रक्षा नहीं करता हूं तो आप मेरी स्वतंत्रता को नहीं बचा सकते.’
इस मौके पर उन्होंने तमिलनाडू के लोगों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि देश वास्तव में तभी आजाद होगा जब देश के बाकी हिस्सों के लोग भी दक्षिण भारत की तरह सजगता दिखाएंगे और खास तौर पर भाजपा का विरोध करने में तमिलनाडु की सजगता को अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने भगवा पार्टी का जमकर विरोध किया है.