देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती है, मंदी का माहौल है और लोगों के खरीदने की हैसियत कम हुई है. यह सभी बातें सरकारी आंकड़ों से स्पष्ट होती हैं लेकिन पीएम मोदी के कैबिनेट में मंत्री बेतुका बयान देते हुए कहते हैं कि लोग शादियां कर रहे हैं, ट्रेनों में भीड़ है और एयरपोर्ट खचाखच भरे हैं इसका मतलब यह है कि मंदी नहीं है.
देश की सुस्त अर्थव्यवस्था (Economic Slowdown) पर सरकार के मंत्री ने अजीबोगरीब बयान दिया है. रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) ने कहा, ‘ये सब विपक्ष की कोरी बयानबाजी है. एयरपोर्ट पर जाओ तो वह भरा हुआ है, रेलवे में ट्रेनें भरी हुई हैं. मीडिया में लोग आ रहे हैं. किसी की शादी नहीं रुकी है. ये सब चीजें बताती हैं कि देश की इकोनॉमी बहुत अच्छी है. कुछ लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं. हर तीन साल में एक बार ऐसा वक्त आता है जब कहा जाता है कि इकोनॉमी सुस्त है, लेकिन इसके बाद तुरंत ही सब कुछ ठीक हो जाता है. ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की छवि खराब करने का प्रयास है.’
सुरेश अंगड़ी के इस बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था की लुटिया डुबो दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए सुरेश अंगड़ी पर निशाना साधा उन्होंने लिखा,
सुरेश अंगड़ी कर्नाटक से बीजेपी सांसद है और मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री का पदभार संभाल रहे हैं. अंगड़ी ने जल्द शुरू होने जा रहे टुंडा खुर्जा ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं से कहा, ”हवाईअड्डे भरे हुए हैं, रेलगाड़ियां ठसाठस हैं, लोग शादी कर रहे हैं। कुछ लोग यह सब कुछ केवल नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”हर तीन साल में अर्थव्यवस्था में मांग में कमी आती है। यह एक चक्र है। इसके बाद वह फिर रफ्तार पकड़ लेती है। अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे हैं।