नोटबंदी को प्रियंका गांधी ने बताया ‘तुगलकी’ कदम

0
'Second storm of change will bring Indira Priyanka Gandhi, we will form government in 2022'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर बीजेपी पर करारा हमला किया है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले को प्रियंका गांधी ने तुगलकी कदम करार देते हुए कहा कि नोटबंदी के इस फैसले ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 नोटबंदी की थी, शुक्रवार को इसके तीन साल पूरे हो गए है. इस मौके पर प्रियंका ने कहा- सरकार और इसके नीमहकीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे धराशायी हो गए और ममता बनर्जी ने कहा- नोटबंदी के बाद से आर्थिक आपदा शुरू हुई, जिससे किसान, युवा और व्यापारी प्रभावित हुए है. प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट किया,

‘‘नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहकीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?’’

मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए 8 नवंबर 2016 नोटबंदी की थी। शुक्रवार को इसके तीन साल पूरे हो गए। प्रियंका ने अर्थव्यवस्था को लेकर गुरुवार को ट्वीट किया था,

‘‘देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है। सेवा क्षेत्र औंधे मुंह गिर चुका है। रोजगार घट रहे हैं। शासन करने वाला अपने में ही मस्त है, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त है।’’

ममता बनर्जी ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना

नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर सिर्फ प्रियंका गांधी ने ही नहीं बल्कि विपक्ष के तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की आलोचना की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया, ‘‘मैंने नोटबंदी की घोषणा के तुरंत बात ही कह दिया था कि यह अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों के लिए विनाशकारी होगी। नामी अर्थशास्त्रियों, आम लोग और सभी विशेषज्ञ भी अब इस बात से सहमत हैं। आरबीआई के आंकड़ों ने भी यही बताया। नोटबंदी के बाद से आर्थिक आपदा शुरूहो गई थी। किसान, युवा, कर्मचारी और व्यापारी सभी इससे प्रभावित हुए।’’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *