Site icon Rajniti.Online

कांग्रेस ने जय शाह को लेकर किया एक और सनसनीखेज खुलासा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर कांग्रेस एक बार फिर हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि 2014 में देश में मोदी सरकार आने के बाद जय शाह की संपत्ति में 16000 गुना इजाफा हुआ है. कांग्रेस का यह भी कहना है कि जय शाह की कंपनी के दो हजार सत्रह अट्ठारह के अकाउंट्स की भी कोई जानकारी नहीं मिली है.

गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जैसा कि कंपनी पर एक बार फिर से शिकंजा कसता जा रहा है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि जैसा कि कंपनी में बड़ा घोटाला हुआ है. पवन खेड़ा का कहना है की जय शाह कि कंपनी कुसुम फिनसर्व लिमिटेड के स्टेटमेंट की जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स को नहीं दी गई है. शनिवार को कांग्रेस ने जैसा कि कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कंपनी की आमदनी बेतहाशा बढ़ी है और इसकी जानकारी सरकारी रिकॉर्ड में नहीं है.

कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने कहा है की जय शाह की कंपनी कुसुम फिनसर्व से जुड़े हुए अकाउंट के स्टेटमेंट 2017 और 18 में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स को नहीं दिए गए. उन्होंने कहा कि अगर कोई आम आदमी यह काम करता तो उसके ऊपर ₹500000 का जुर्माना लगाया जाता लेकिन प्रिंस जैसा 2017 और 18 में ही काम करते हैं और उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती.

पवन खेड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभी बताया कि कुसुम फिनसर्व के मालिक जय शाह ने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि 2014 में जिस कंपनी की वर्थ 8000000 रुपए थी वह 2019 आते-आते 100 करोड़ से भी ज्यादा कैसे हो गई? आपको बता दें कि इससे पहले कारवां मैगजीन ने जय अमित शाह की कंपनी से जुड़ी हुई एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया था. कांग्रेस का कहना है कि यह समझ से परे है कि अमित शाह के बेटे किस तरह का व्यापार करते हैं जिसमें 15000 गुना मुनाफा होता है.

Exit mobile version