Site icon Rajniti.Online

अयोध्या मामले में फैसले से पहले संघ ने कही बड़ी बात

अयोध्या मामले में हफ्ते भर के भीतर सर्वोच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा. लेकिन इस फैसले से पहले संघ ने एक बड़ी बात की है. संघ ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके यह बताया है कि अयोध्या पर जो भी फैसला आए उसको खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले अपील की है कि लोग अदालत के फ़ैसले को खुले दिल से स्वीकार करें. आरएसएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है,

”आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के वाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने की संभावना है. निर्णय जो भी आए ,उसे सभी ने खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. निर्णय के पश्चात देश भर में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहे,यह सबका दायित्व है. इस विषय पर भी बैठक में विचार हो रहा है.

आर एस एस

आपको बता दें कि 16 अक्टूबर को भारतीय सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संवैधानिक बेंच ने अयोध्या मामले पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने से पहले राम मंदिर पर अपना फैसला सुना देंगे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. फैसले से पहले आर एस एस की यह अपील क्या मायने रखती है यह बात अलग है लेकिन हिंदू पक्ष को यह लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट उसके पक्ष में ही अपना फैसला सुनाएगा.

Exit mobile version