बगदादी के अंडरवियर को क्यों और किसने चुराया?

0

इस्लामिक स्टेट का मुखिया अबू बकर अल बगदादी मारा गया है लेकिन उसका अंडरवियर अब रहस्य बन गया है. इराक और सीरिया में तबाही मचाने वाले इस्लामिक स्टेट के मुखिया के मारे जाने के बाद कुर्दों ने एक अजीब काम किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही बगदादी के मरने की पुष्टि कर दी हो लेकिन अभी भी इस्लामिक स्टेट का मुखिया रहस्य बना हुआ है. बहुत से लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी मारा गया है. और इसीलिए बगदादी से जुड़ी हुई कई बातें निकल कर सामने आई है. बगदादी की मौत से जुड़े हुए जो वीडियो सामने आए हैं उनके आधार पर यह दावा किया जा रहा है. कि अमेरिकी स्पेशल फोर्स इसने बगदादी को उसके ठिकाने में घुसकर मार दिया.

लेकिन सीरिया में लंबे वक्त से आईएसआईएस के खिलाफ जंग लड़ रहे कुर्द संगठन बगदादी की मौत के बाद उसके अंडरवियर को चुरा लिया. इनका कहना है कि वह अंडरवियर से बगदादी के डीएनए का मिलान करेंगे जिससे यह स्पष्ट हो सके कि बगदादी वाकई में अब इस दुनिया में नहीं रहा.

एसडीएफ़ के सीनियर नेता पोलाट कैन ने जोर देकर कहा है कि बगदादी के खिलाफ अमेरिका ने जो ऑपरेशन चलाया उसमें s.d.f. की बड़ी भूमिका थी उन्होंने कई ट्वीट किए. पोलार्ड ने ट्वीट करके लिखा, ”मेरे लोगों ने बग़दादी का अंडरवेयर जाकर लाया ताकि डीएनए टेस्ट कर पता लगाया जा सके कि जिसकी मौत हुई वो बग़दादी ही है.”

यह भी पढ़ें

कुर्दों के नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फ़ोर्सेज यानी एसडीएफ़ ने कहा है कि उनके जासूसों ने अबु बक्र अल-बग़दादी के अंडरवियर को चुराया था ताकि डीएनए जांच के ज़रिए इस बात की पुष्टि हो सके कि मारा गया व्यक्ति वही था. एसडीएफ़ के एक सीनियर कमांडर ने दावा किया है कि सीरिया में अमरीकी ऑपरेशन से पहले इस्लामिक स्टेट नेता के लोकेशन पता करने में उनके सूत्रों की अहम भूमिका थी.

इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में एसडीएफ़ अमरीका का मुख्य सहयोगी रहा है लेकिन अमरीका ने इसी महीने उत्तरी सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था. विश्लेषकों का मानना है कि अमरीकी सैनिकों की वापसी के चलते ही तुर्की को उत्तरी सीरिया में कुर्द बलों के ख़िलाफ़ हमले का मौक़ा मिला.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *