Site icon Rajniti.Online

राहुल गांधी अक्टूबर में दूसरी बार विदेश गए, कांग्रेस ने कहा ध्यान लगाने गए हैं

धारा 370 : राहुल गांधी का बयान और कांग्रेसियों की बेबसी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से विदेश दौरे पर चले गए हैं. अक्टूबर के महीने में राहुल गांधी की यह दूसरी विदेश यात्रा है. राहुल के इस दौरे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वह ध्यान लगाने के लिए विदेश जाते हैं.

राहुल गांधी की विदेश यात्रा एक बार फिर से सुर्खियों में है. वैसे समय में विदेश यात्रा पर गए हैं जब अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है. 1 नवंबर से 15 नवंबर तक कांग्रेस पूरे देश भर में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और उसके बाद पूरे देश में प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू होगा. लेकिन इस कार्यक्रम से पहले राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले गए हैं इससे पहले वह हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों से पहले भी विदेश दौरे पर गए थे और तब भी उनका यह दौरा सुर्खियों में रहा था.

हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी का बचाव किया है . सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी समय-समय पर ध्यान और साधना के लिए विदेश जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश भर में अर्थव्यवस्था के लिए जो आंदोलन और प्रदर्शन करेगी वह राहुल गांधी के निर्देशन में ही होगा.

विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राहुल अगले हफ्ते स्वदेश लौट सकते हैं। इसी दौरान पार्टी आर्थिक मंदी और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के आरोप में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, राहुल देश लौटकर इन प्रदर्शनों में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि राहुल अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी विदेश यात्रा पर गए थे. उस दौरान हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर था.

Exit mobile version