Site icon Rajniti.Online

हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में जेजेपी और कांग्रेस को बंपर वोट मिले

JJP and Congress sweep BJP in rural areas of Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी का करारी शिकस्त मिली है. जेजेपी जो सीटें जीती हैं उनमें 8 सीटें ग्रामीण इलाकों की हैं, इसी तरह कांग्रेस को भी जाटलैंड में खास फायदा हुआ है.

हरियाणा की आरक्षित सीटों पर बीजेपी को कोई फायदा नहीं हुआ, जबकि कांग्रेस को यहां 6 सीटों का फायदा हुआ है. चुनावी नतीजे बताते हैं कि पिछली बार 15 सीटों तक सिमटी कांग्रेस को इस बार 30 से ज्यादा सीटों पर बढ़ मिली है. नतीजों में पता चलता है कि कांग्रेस को इस बार सबसे ज्यादा फायदा राज्य के जाटलैंड और ग्रामीण इलाकों से हुआ है. उधर, 10 महीने पहले बनी जननायक जनता पार्टी (जजपा) को भी सभी 10 सीटों पर बढ़त इन्हीं इलाकों से मिली है.

कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में 58% वोट हासिल हुए थे, जबकि विधानसभा चुनावों में भाजपा को 36% वोट मिले. 5 महीने बाद हुए इन चुनावों में भाजपा को 22% का नुकसान हुआ है इससे ये अंदाजा लगता है कि लोग बीजेपी से खफा हैं. 2014 विधानसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा का वोट शेयर 3% बढ़ा है. 

हरिणाया के जाटलैंड में 32 सीटें हैं. जिसमें कांग्रेस को 8 से ज्यादा सीटों का फायदा हुआ है. बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है. जेजेपी ने भी यहां पर 4 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं अगर हरियाणा के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो यहां 59 सीटों पर सबसे ज्यादा कांग्रेस के पास जाती हुई दिख रही हैं. यहां कांग्रेस करीब 18 सीटों का फायदा हुआ है. बीजेपी को यहां नुकसान हुआ है और जेजेपी यहां भी 8 सीटों पर आगे है.

Exit mobile version