दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात समेत 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव भी हुए थे जिसके नतीजे आए हैं. नतीजों को देखकर ये लगता है कि बीजेपी को इसमें नुकसान हुआ है और कांग्रेस को काफी फायदा हुआ है.
इस बार दिवाली कांग्रेस के लिए राहत की खबर है. कांग्रेस इस बार खुश हो सकती है क्योंकि उसने ना सिर्फ हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बल्कि पूरे देश में हुए उपचुनाव में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. बिहार और महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था जिसमें बिहार की समस्तीपुर सीट की लोजपा और महाराष्ट्र की सातारा सीट से एनसीपी आगे चल रही है. सातारा लोकसभा सीट पर शिवाजी महाराज के वंशज उदयन राजे करीब 40 हजार वोटों से पिछड़े
वहीं उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसमें उत्तरप्रदेश की 11 सीटों में से 7 पर बीजेपी जीतती नजर आ रही है. पंजाब की 4 सीटों में से 3 पर कांग्रेस ने कब्जा किया, एक सीट शिरोमणि अकाली दल जीती है. गुजरात में दिलचस्प रहा क्योंकि यहां पर 6 सीटे पर उपचुनाव हुआ जिसमें बीजेपी ने 3 और कांग्रेस 3 सीटें जीतीं कांग्रेस से बीजेपी में गए राधनपुर से चुनाव लड़ रहे अल्पेश ठाकोर हार गए.