इतने सारे फिल्मी सितारे पीएम मोदी के साथ क्या कर रहे हैं ?

0
What are so many film stars doing to PM Modi?

दिन शनिवार का था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम फिल्मी सितारों से मुलाकात कर रहे थे. दिल्ली में शाहरुख़ खान, आमिर ख़ान और राकुल प्रीत जैसे तमाम फिल्मी सितारे पीएम से मिलेग सिनेमा और कला जगत के दिग्गज सितारों में पीएम ने गांधी के विचारों की चर्चा की.

गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने तमाम फिल्मी हस्तियों के साथ मुलाकात की. गांधी के जीवन मूल्यों का प्रचार-प्रसार करने की अपील की और इन सितारों के माध्यम से पीएम ने कोशिश की कि युवा, गांधी के विचारों से जुड़ सकें.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी फ़िल्में, संगीत और नृत्य लोगों और समाजों को जोड़ने का एक बहुत अच्छा ज़रिया बन गया है. दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडिस, डायरेक्टर इम्तियाज़ अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे.

प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद सभी फिल्मी सितारे काफी उत्साहित दिखाई दिए. पीएम से मिलने के बाद आमिर खान ने कहा,

“प्रधानमंत्री मोदी से ये मुलाकात शानदार रही. उनके विचार सुनकर अच्छा लगा. वो बहुत ही प्रेरणादायक हैं.”

डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा, “गांधी जी पर फ़िल्में बनाने का आइडिया फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी बात इसलिए है क्योंकि हमारे लिए ये एक मौक़ा होगा कि हम उनके विचारों से एकबार फिर रूबरू हो सकें. अक्सर हम गांधी-गांधी बोलते हैं, लेकिन उनकी बातों तक कभी पहुंच नहीं पाते हैं. ये अच्छा वक्त है, जब हम गांधी की ओर वापसी कर सकते हैं. इससे बदलाव आएगा.”

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे लगता है, ये पहली सरकार और शायद पहले प्रधानमंत्री हैं, जो कला और कलाकारों को इतना समझते हैं. मुझे लगता है कि फ़िल्म इंडस्ट्री को इससे पहले इतना सम्मान किसी ने नहीं दिया होगा. ना ही इससे पहले देश में किसी ने कलाकारों की सॉफ्ट पावर और ताक़त को पहचाना था. इसके लिए मैं अपनी पूरी इंडस्ट्री की ओर से प्रधानमंत्री की तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूं.”

एकता कपूर ने कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा लगा कि उनकी इंडस्ट्री को उनसे ज़्यादा कोई जानता है. उन्होंने कहा, “लगा हमारी ताक़त को कोई जानता है और हमें प्रेरित कर रहा है कि समाज के लिए कुछ करें.”

ये भी पढ़ें:

पीएम ने इस मौके पर सभी फिल्मी सितारों से अपील की है कि वो गांधी म्यूजियम जाएं और देखें की गांधी जी ने कैसे साधारण रहते हुए भी दुनिया को सीख दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान फ़िल्म जगत की हस्तियों से डांडी में बने गांधी म्यूज़ियम जाने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए, जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं.”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *