कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा के मामले में बड़ी चूक सामने आई है. गांधी परिवा को सुरक्षा देने के लिए SPG कवर होता है लेकिन खुलासा हुआ है कि उस सिक्योरिटी कवर में कई खामियां हैं.
राहुल गांधी के स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप द्वारा सुरक्षा दी जाती है. खबर ये है कि राहुल गांधी की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद पता चला है कि उसमें कई खामियां हैं. राहुल 1991 से करीब 156 विदेश दौरों पर जा चुके हैं. जिसमें 143 यात्राओं पर वो एसपीजी को साथ नहीं ले गए और कुछ अधिकारी राहुल के इस रवैए को ‘प्रोटोकॉल का उल्लंघन’ मानते हैं. राहुल की सुरक्षा में जो खामियां पाई गईं हैं वो चिंताजनक हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक
‘राहुल गांधी की विभिन्न यात्राओं की डिटेल्स की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को पता चला कि साल 2015 से मई 2019 तक राहुल गांधी ने 1892 मौकों पर दिल्ली में बिना बुलेट रेसिसटेंट (BR) गाड़ी के सफर किया. यानी अमूमन हर रोज एक बार ऐसा हुआ. इसी समयावधि में (जून 2019 भी सम्मलित) गांधी ने 247 मौकों पर दिल्ली के बाहर बिना BR व्हीकल के सफर किया’
कांग्रेस नेता की सुरक्षा में हुई चूक बड़ी और चिंताजनक है. बताया जा रहा है कि 2005 से लेकर 2014 तक यानी यूपीए की सरकार के दौरान राहुल गांधी 18 मौकों पर देश के विभिन्न हिस्सों में BR व्हीकल के बिना गए. सरकारी सूत्रों का कहना है कि राहुल ने अपने विदेश दौरों पर एसपीजी सुरक्षा लेने में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई. 1991 से वो करीब 156 विदेश दौरों पर जा चुके हैं. हालांकि, इनमें से 143 यात्राओं पर वह एसपीजी को साथ नहीं ले गए.
आपको बता दें कि देश में SPG सुरक्षा कवर सिर्फ चार लोगों को मिलता है. जिसमें प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं. 2019 के चुनाव के बाद पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह की सुरक्षा वापस ले ली गई थी। उन्हें अब जेड प्लस सुरक्षा मिलती है. सुरक्षा कवर वाले शख्स की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाता है और ऐसा विदेश यात्राओं के दौरान भी होता है.