हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. कमलेश तिवारी उस वक्त चर्चा में आए थे जब कुछ साल पहले उन्होंने इस्लाम के पैगम्बर पर विवादित बयान दिया था.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या शुक्रवार को कर दी गई. भगवा कपड़े पहने कर आए हत्यारों ने कमलेश को उस वक्त निशाना बनाया जब वो लखनऊ स्थित अपने दफ्तर में थी. कमलेश तिवारी कट्टर नेता माने जाते थे. वो उस वक्त चर्चा में आए थे जब कुछ साल पहले उन्होंने इस्लाम के पैगम्बर पर विवादित बयान दिया था. उन पर इस मामले में मुकदमा भी चल रहा है.
सीतापुर के रहने वाले कमलेश तिवारी दो बार गिरफ्तार भी हुए थे. तिवारी पर कुछ पत्रकारों को धमकाने का भी आरोप लगे थे. कमलेश तिवारी ने एक बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनवाने का एलान किया था. काशी विश्वथनाथ मंदिर इलाके में उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और कुछ साल पहले एक्टर आमिर खान की टिप्पणी को लेकर उन्होंने सिर कलम करने की मांग भी रखी थी.
कमलेश तिवारी के हत्या दो लोगों ने की है. दोनों भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे. दोनों बदमाश बातचीत करते हुए कमलेश तिवारी के ऑफिस में घुसे थे और उन्होंने अचानक इस वारदात को अंजाम दे डाला. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने मिठाई के डिब्बे में असलहा व चाकू छिपा रखा था. उन्होंने पहले कमलेश का गला रेता और उसके बाद गोली मार दी.