Site icon Rajniti.Online

महाराष्ट्र चुनाव : दागियों में NCP आगे तो सबसे अमीर उम्मीदवार BJP के पास

Maharashtra election: NCP gives ticket to highest criminal cases candidate and BJP to millionaires

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एडीआर ने चुनाव लड़ रहे 3,237 उम्मीदवारों में से 3,112 उम्मीदवारों के शपथ-पत्र का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की हैं.

एडीआर की रिपोर्ट में बताया है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 916 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामलों में शामिल हैं, 600 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की भी भरमार है. पिछली बार 1095 उम्मीदवार करोड़पति थे, इस बार 1007 प्रत्याशी करोड़पति हैं. जिमसें बीजेपी के सबसे ज्यादा 155 उम्मीदवार करोड़पति हैं. दूसरे नंबर पर शिवसेना है जिसने 116 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है, कांग्रेस के 126 और राकांपा के 101 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

प्रतिशत में देखें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे 916 यानी 29% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामलों से घिरे हैं जिसमें 600 (19%) ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. 4 उम्मीदवारों पर दुष्कर्म और 67 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले भी दर्ज हैं. ये रिपोर्ट शुक्रवार को जारी हुई जिसमें महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जो आकंड़े दिए हैं वो हैरान करने वाले हैं.

एडीआर ने महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 3,237 उम्मीदवारों में 3,112 उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्लेषण किया है. बाकी 125 उम्मीदवारों के एफिडेविट में जानकारी स्पष्ट नहीं है. अपराधियों के मामले में भाजपा-शिवसेना ने 60% ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया. कांग्रेस-राकांपा के 263 उम्मीदवारों में से 156 (59.3%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 1,359 उम्मीदवारों में से 280 (12%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Exit mobile version