सर्बिया में हो रही अंतर संसदीय संघ की बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर पाकिस्तान की हालत पतली कर दी. भारतीय प्रतिनिधिमंडल लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अगुआई में सर्बिया पहुंचा है. इस बैठक में थरूर ने कहा- पाकिस्तान ने जो मुद्दा उठाया, वह भारत का आंतरिक मामला, हमें सीमा पार से किसी और की दखलंदाजी की जरूरत नहीं है.
शशि थरूर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर सुनाई. उन्होंने कहा ‘ऐसे देश से मानवाधिकारों के सम्मान की बात करना बेतुका है. उन्होंने कहा जब प्रायोजित आतंकवाद ही मानवाधिकारों का सबसे बड़ा दुश्मन है तो पाकिस्तान से बात करने का क्या फायदा है. सर्बिया में चल रही अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि एक देश जो जम्मू-कश्मीर में अनगिनत आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है, वह अंतरराष्ट्रीय कानून का चैम्पियन होने का ढोंग कर रहा है. बैठक में अध्यक्ष को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा,
‘‘मैं भारत के प्रमुख विपक्षी दल का सांसद हूं। हम कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर संसद में सरकार के साथ बहस करते हैं। हम अपनी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हमें सीमा पार से किसी और की दखलंदाजी की जरूरत नहीं है। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की तरफ से जो बयान दिया गया, उसे कतई सही नहीं कहा जा सकता।’’
अपने संबोधन में शशि थरूर ने पाकिस्तान पानी पिला दिया. उन्होंन अपने ही लहजे में पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा,
‘‘पाकिस्तान दुनिया का इकलौता देश है जो आतंकियों को पेंशन देता है। इन आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने अलकायदा सेंक्शंस लिस्ट में शामिल किया है। पाकिस्तान यूएन द्वारा घोषित 130 आतंकियों का पनाहगाह है। ऐसे देश के प्रतिनिधियों से मानवाधिकारों के सम्मान की बात करना बेतुका है, प्रायोजित आतंकवाद ही मानवाधिकारों का सबसे बड़ा दुश्मन है।’’
उन्होंने इस बैठक में कहा कि भारत की संसद इन नापाक हरकतों को कामयाब नहीं होने देगी. लोकसभा सचिवालय ने थरूर का वीडियो भी शेयर किया. सचिवालय के मुताबिक, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने दो अलग-अलग सत्रों में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर पर उठाए सवालों को आधारहीन करार दिया. थरूर ने कहा कि पाकिस्तान ने जो मुद्दा उठाया, वह भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में जो किया गया है वो ढोंग है. थरूर ने कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे पर किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं है.