‘चुनाव में कमल पर बटन दबाओ पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराओ’

0
'Press the button on the lotus in the election, drop the atomic bomb on Pakistan'

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक गजब की बात कही. मौर्या ने ठाणे में रैली के कहा पाकिस्तान का जिक्र करते हुए देवेंद्र फड़नवीस को दोबारा से सीएम बनाने के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा चुनाव में कमल का बटन दबाओ और पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराओ.

आजकल चुनाव का तरीका बदल गया है अब कोई आपसे चुनाव के दौरान कह सकता है कि आप अगर हमें वोट नहीं देंगे तो आप देश के खिलाफ हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अनोखे अंदाज में वोट मांग रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव भारतीयों की सच्ची देशभक्ति का संकेत देंगे और जो बीजेपी को वोट देगा वो पाकिस्तान को जवाब देगा. पीटीआई के मुताबिक ठाणे में एक चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,

कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाने पर आप न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और नरेंद्र मेहता को वोट देंगे बल्कि इसका मतलब ये होगा कि पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा है.

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद देश में होने वाले ये पहले बड़े चुनाव हैं. बीजेपी का कहना है कि इन चुनाव के नतीजे बताएंगे की देश का मूड क्या है. केशव प्रसाद मौर्य स्थानीय भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मेहता की चुनावी सभा में थे. उन्होंने कहा कि ये चुनाव सच्ची देशभक्ति का संकेत देंगे. केशव प्रसाद मौर्य का कहना था, ‘अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए जाने के बाद देश में ये पहले चुनाव हैं, इसलिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इसके नतीजे लोगों की राष्ट्र भक्ति दिखाएंगे.’ दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 तारीख को नतीजे आएंगे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *