Site icon Rajniti.Online

राहुल गांधी ने फिर दबाई मोदी सरकार की दुखती रग

Rahul Gandhi surrounded Modi government in Latur rally

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार शुरु किया और अपनी रैली में मोदी सरकारी की दुखती रग को दबा दिया. लातूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे और धारा 370 को लेकर महत्वपूर्ण बात कही.

रैली चुनावी थी लेकिन राहुल गांधी लातूर में पूरे रंग में दिखाई दिए. लंबे वक्त के बाद वो चुनावी रैली में शिरकत कर रहे थे. अपनी इस रैली में उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछे उन्होंने शी के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम पर सवाल दागते हुए कहा कि उन्होंने चिनफिंग से पूछा क्या कि डोकलाम में क्या हुआ? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ‘मेक इन इंडिया’ को ‘मेक इन चाइना’ में बदलना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने मोदी के मेक इन इंडिया की हवा निकालने हुए कहा कि सारी की सारी चाइना की कंपनी हिंदुस्तान में है. कोई भी सामान खरीदो, उस पर मेड इन चाइना लिखा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. लेकिन मोदी सरकार सो रही हैं. अपनी इस रैली में गांधी ने मीडिया पर भी हमला बोला और कहा कि मीडिया में किसी ने बंद होती फैक्ट्रियों के बारे में सवाल नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि मोदी ने अमीर उद्योगपतियों का एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया और किसी ने चूं तक नहीं बोला.

कश्मीर और पाकिस्तान पर भी राहुल गांधी ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर और चांद पर बीजेपी लोगों को उलझाना चाहती है. गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर राग पर तंज कसते हुए राहुल बोले कि चुनाव में वे कश्मीर और चांद की बात करेंगे लेकिन जो मूल समस्या है उस पर बात नहीं करेंगे. बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर राहुल ने कहा कि चांद पर राकेट भेजने से युवाओं के पेट में भोजन नहीं जाएगा.

Exit mobile version