Site icon Rajniti.Online

‘धारा 370’ को फिर से बहाल करने के लिए हिम्मत है किसी में?

PM Modi surrounds Congress and NCP on 'Article 370' issue

महाराष्ट्र में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो वो जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहार करने का वादा करें. मोदी सरकार ने इसी साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था.

जैसी उम्मीद थी ठीक वैसे ही बीजेपी का चुनावी प्रचार आगे बढ़ रहा है. महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरा धारा 370 का मुद्दा छाया हुआ है. महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और एनसीपी जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने पर राजनीति कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि धारा 370 पर कांग्रेस और एनसीपी राजनीतिक कर रहे हैं. उन्होंने दोनों ही पार्टियों पर जोरदार हमला बोला.

पीएम मोदी ने दोनों दलों को चुनौती दी है कि अगर इन दलों में हिम्मत है तो वो जम्मू कश्मीर को विशेष प्रवधान देने वाली धारा को बहार करके दिखाएं. मोदी रविवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर महज जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि भारत का ताज है. उन्होंने कहा कि वहां पिछले 40 सालों से जो हालात हैं वो सामान्य करने में चार महीने का भी समय नहीं लगेगा.

मोदी ने कहा कि धारा 370 पर एनसीपी और कांग्रेस जो राजनीति कर रहे हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ये दल राष्ट्र की भावना से उलट सोच रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए बिना किसी नेता का नाम लिए कहा, ‘आप कांग्रेस, एनसीपी के बयानों को देखें..वे पड़ोसी देश की जुबान बोलते हुए मालूम होते हैं.’ उन्होंने कहा,

मैं चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, वे राज्य के चुनाव और भविष्य के चुनावों के लिए भी अपने घोषणापत्र में ऐलान करें कि वे अनुच्छेद 370 और 35ए के रद्द प्रावधानों को बहाल करेंगे जिन्हें भाजपा, मोदी सरकार ने रद्द कर दिया..कहें कि वे पांच अगस्त के फैसले को बदल देंगे.’

अपने चुनावी भाषण के दौरान पीएम मोदी ने देवेंद्र फड़णवीस की महाराष्ट्र सरकार के पांच साल के प्रदर्शन की तारीफ भी की. मोदी ने कहा कि बीते पांच सालों में महाराष्ट्र में भष्ट्राचार मुक्त सरकार दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने काफी काम किया है. उन्होंने ने जनता से कहा कि आने वाले समय में ये विकास और रफ्तार पकड़ेगा.

Exit mobile version