Site icon Rajniti.Online

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कहां गए राहुल गांधी?

हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. लेकिन उससे पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर निशाना साधा है. इस बार उनके कंबोडिया जाने की खबर है.

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा की वोटिंग होने से पहले हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता जवाहर यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बैंकॉक रवाना होने की बात कही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल शनिवार शाम नई दिल्ली से रवाना हुए थे. लेकिन बाद में पता चला की राहुल ध्यान के लिए कंबोडिया गए हैं.

हालांकि बीजेपी नेता जवाहर यादव के दावे के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि – आप सोच रहे हैं कि बैंकॉक क्यों ट्रेंड कर रहा है…।

सिर्फ अमित मालवीय ही नहीं बल्कि दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा ने ट्वीट किया- बैंकॉक अब भारत में ट्रेंड कर रहा.

बीजेपी कह रही है कि राहुल बैंकॉक गए हैं लेकिन उनके कंबोडिया जाने की खबर है. इससे पहले भी राहुल गांधी के विदेश दौरे विवादों में रहे हैं. बीजेपी ने पहले भी राहुल के दौरे पर निशाना साधा है. एक बार फिर राहुल का दौरा विवादों में है. हरियाणा की 90 सीटों और महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है. दोनों राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

Exit mobile version