सऊदी अरब से आई अविवाहित विदेशी जोड़ों के लिए अच्छी खबर

0

सऊदी अरब भले ही धार्मिक कट्टर देश हो लेकिन उसे वक्त के साथ लचीला होना पड़ रहा है. अब यहां अविवाहित विदेशी जोड़े होटल में कमरा लेकर साथ रह सकते हैं. सऊदी सरकार का ये एक बड़ा फैसला है. सरकार ने नए वीज़ा नियमों की घोषणा के साथ ये एलान किया है.

सऊदी अरब को वक्त ने बदलने पर मजबूर कर दिया है. यहां अब कोई अविवाहित जोड़ा एक साथ होटल में कमरा लेकर एक साथ रह सकता है. इसके अलाका महिलाएं भी होटल में कमरा लेकर अकेले रह सकती है. इस नियम से पहले अगर कोई सऊदी अरब में जाता था और उसे होटल में कमरा लेना होता था तो उसे साबित करना होता था कि वो शादीशुदा हैं. सऊदी सरकार ने पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए इन नियमों में बदलाव किया है.

सऊदी सरकार ने ये बदलाव क्यों किया?

सऊदी सरकार ने विदेश जोड़ों को सहूलियत देने के लिए ये फैसला किया है. इससे पहले सऊदी अरब में आने वाले विदेशी कपल्स को शादी के दस्तावेज दिखाने होते थे. लेकिन अब विदेशी कपल्स को सऊदी अरब आने पर साथ में रहने के लिए खुद को विवाहित होना साबित नहीं करना होगा. सऊदी के पर्यटन और नेशनल हेरिटेज मंत्रालय ने कहा है कि,

सऊदी अरब के नागरिकों को फैमिली आईडी या रिलेशनशिप के प्रमाण के दस्तावेज होटल चेकिंग के दौरान दिखाने होंगे जबकि विदेशी कपल्स के लिए यह ज़रूरी नहीं है. सभी महिलाएं आईडी देकर होटल में कमरा बुक कर सकती हैं. ऐसा सऊदी महिलाएं भी कर सकती हैं. नए वीज़ा नियम के अनुसार महिला पर्यटकों के लिए पूरी तरह से ख़ुद को कवर करने की ज़रूरत नहीं है लेकिन उनसे उम्मीद की जाती है कि वो ‘मर्यादित’ कपड़े पहनेंगी. हालांकि शराब अब भी प्रतिबंधित है.”

सऊदी सरकार जानती है कि उसके अगर दुनिया के साथ कदमताल करनी है तो खुद में बदलाव करने होंगे. सऊदी अरब की पहचान दुनिया पर सबसे प्रतिबंधित जगहों के रूप में होती है लेकिन बाजार के जरूरतों के हिसाब से उसे खुद में परिवर्तन करने पड़ रहे हैं. सऊदी पर्यटन को बढ़ावा देना चाहता है और चाहता है कि देश में निवेश बढ़े.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान ने घोर रूढ़िवादी मुल्क में कई परिवर्तन किए हैं. क्राउन प्रिंस सलमान ने सऊदी अरब की महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंधों को भी ख़त्म किया था और इसके साथ ही सऊदी महिलाओं को बिना पुरुष अभिभावक के विदेश जाने पर लगी पाबंदी भी हटा दी थी. सऊदी क उम्मीद है कि नए वीजा नियमों से देश में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *