Site icon Rajniti.Online

भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो कितने लोग मरेंगे?

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालात एक बार फिर से दुनिया को परमाणु युद्ध देखने लिए मजबूर कर रहे हैं. लेकिन क्या किसी को अंदाजा है कि अगर दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो कितने लोगों की मौत होगी.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत-पाक के बीच 2025 तक परमाणु युद्ध हो सकता है. हमले के ज़द में दोनों देशों के सभी बड़े शहर होंगे. शोध करने वाली अमेरिकी एजेंसी का दावा है कि हालात भयावह होंगे. रटगर्स विश्वविद्यालय की रिपोर्ट कई आशंका पैदा करती है. क्योंकि जंग कोई बच्चों का खेल नहीं होता ना जंग कभी भावनाओं में बह कर लड़ी जाती है. जंग पूरी तैयारी से लड़ी जाती है. और दुश्मन की ताकत और कमजोरी को परख कर लड़ी जाती है. अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तल्ख रिश्तों को देखते हुए इस ताकत को परखा है और ये अंदेशा जताया है कि 2025 तक दोनों देशों के बीच जंग हो सकती है. चुंकि दोनों देश परमाणु ताकत से लैस हैं इसलिए खतरा बढ़ जाता है.

रटगर्स यूनिवर्सिटी के रिसर्च ने भारत पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए एक रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले शोधकर्ताओं में वो लोग शामिल हैं जो कई बड़ी अमेरिकी एजेंसियों का हिस्सा रहे हैं. इसीलिए जानकार इस रिपोर्ट को गंभीरता से ले रहे हैं. शोध में दावा किया गया है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग हुई तो पूरी दुनिया को जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्राकृतिक आपदाओं की तरफ भी ले जाएगा. शोध के सह-लेखक रुट्गर्स यूनिवर्सिटी के ऐलन रोबोक के मुताबिक दोनों देशों में परमाणु युद्ध हुआ तो 12.5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. उन्होंने कहा,

‘इस तरह के युद्ध से सिर्फ उन्हीं जगहों को नुकसान नहीं पहुंचेगा जहां परमाणु बम गिरेंगे बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित होगी.’

साइंस अडवांसेज़ जर्नल में प्रकाशित स्टडी में यह मानकर नुकसान का अनुमान किया गया है कि 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है. अब सवाल ये है कि ये दुनिया जापान को भूल गई है. क्योंकि अमेरिकी एजेंसी की इस रिपोर्ट में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे ही तनावपूर्ण रिश्तें हैं जैसे कभी जापान और अमेरिका में थे. इसके बाद सिर्फ दो बम गिरे थे जापान में हालात आज तक भयावह हैं. उस वक्त एक हिरोशिमा, दूसरा नागासाकी में गिरा था और पूरा का पूरा देश ज़मींदोज़ हो गया. महीनों जापान के आसामान पर ये काला धुआं छाया रहा. और जब ये छटा तो सामने तबाही थी. लाशों के ढेर थे. बदहवासी का आलम था. और टूटे घरों के अंबार थे.

Exit mobile version