HowdyModi के नाम पर ‘ह्यूस्टन में तमाशा’ हुआ : अमेरिकी मीडिया

0

अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार कार्यक्रम HowdyModi आयोजित किया गया जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए. कार्यक्रम के अमेरिकी मीडिया ने इस कार्यक्रम को तमाशा बताया है और कहा है कि इससे ट्रंप को चुनावों में फायदा नहीं होने वाला.

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार अमेरिकी और भारतीय नागरिकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहली बार एक साथ मंच साझा किया. HowdyModi नाम के इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया और बताया कि कैसे वो दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने भारत और अमेरिका को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताया और कहा कि बीते वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंध और भी अधिक मजबूत हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

पूरी दुनिया इस मेगा इवेंट को देख रही थी. दुनियाभर की मीडिया ने इसको प्रमुखता से छापा है. अमेरिकी अखबार‘ द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने इस इवेंट को ‘ह्यूस्टन में तमाशा’ करार दिया. अखबार ने लिखा है कि ट्रम्प ने जिस प्रकार 2016 में समर्थन हासिल किया था. ठीक उसी तरह 2020 में मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. ट्रम्प भारतीय अमेरिकी लोगों के साथ जुड़ने के लाभ को समझ रहे हैं. अखबार के संपादकीय में लिखा है कि,

 “दोनों नेताओं की एक साथ उपस्थिति भारत-अमेरिका संबंधों के बढ़ते सामरिक महत्व को भी रेखांकित करती है. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर हावी होने के लिए चीन की महत्वाकांक्षाओं को रोकने में सफल हो सकते हैं. जहां ट्रम्प ने इसे महसूस किया वहीं, बराक ओबामा ने इस दिशा में बेहतर काम किया था”

न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा है और लिखा है कि इस रैली में समान विचारधारा वाले नेताओं को एक मंच ला दिया है. अखबार ने लिखा है कि दोनों दक्षिणपंथी हैं और लोगों को लोकलुभावन सपने से दिखाकर सत्ता में आए हैं. इसी के साथ अखबार ने यह भी कहा कि भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को मोदी का अबकी बार ट्रम्प सरकार कहकर जिताना आसान नहीं होगा.

पाकिस्तानी मीडिया में भी HowdyModi का जिक्र

सिर्फ अमेरिकी मीडिया ही नहीं बल्कि भारत के धुर विरोधी पाकिस्तान में भी मीडिया ने HowdyModi को प्रमुखता से जगह दी है. पाकिस्तानी अखबारों ने भी दोनों नेताओं की रैली को जगह दी. लेकिन स्टेडियम के बाहर कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को प्रमुखता से उजागर किया. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा- डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी ने एक साथ मंच साझा किया लेकिन दूसरी तरफ कश्मीर में पिछले 49 दिनों से जारी प्रतिबंध को लेकर स्टेडियम के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *