Site icon Rajniti.Online

किन लोगों को प्यार बड़ी मुश्किल से मिलता है ?

प्यार इंसान की जरूरत है लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें प्यार नसीब नहीं होता. और मिलता भी है तो बड़ी मुश्किल से. तो चलिए आपको बताते हैं वो कौन लोग होते हैं जिन्हें बड़ी मुश्किल से प्यार मिलता है.

क्या आप जीनियस हैं, क्या आप स्मार्ट हैं. अगर हैं तो रिसर्च के मुताबिक आपकी जिंदगी में प्यार की संभावना कम हो जाती है. स्मार्ट और जीनियस लोगों को प्यार होने की संभावना कम हो जाती है. रिसर्च के मुताबिक स्मार्ट लोग जानते हैं कि प्यार करने क लिए सिर्फ शक्ल ही नहीं देखी जाती इसलिए ये अपने पार्टनर को हर मामले में आंकलन करते हैं और इस चक्कर में ये लोग दूसरों से पिछड़ जाते हैं. रिसर्च में ये बात भी सामने आई कि जीनियस लोग ये जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और जब उन्हें किसी साथी की तलाश करनी होती है तो वो अपनी चाहत से कम पर राजी नहीं होते और इस चक्कर में उन्हें प्यार नहीं मिलता. वो जिंदगी भर प्यार की तलाश में ही लगे रहते हैं.

जीनियस लोगों को लगता है कि रिश्ते नाकाम हो जाते हैं इसलिए वो गंभीर रिश्तों के चक्कर से बच कर रहते हैं और कमिंटमेंट में पीछे रह जाते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि उनकी जिंदगी में प्यार नहीं आ पाता. एक बात और भी रिसर्च में सामने आई की स्मार्ट लोग स्मार्ट पार्टनर की तलाश में लगे रहते हैं. और दो स्मार्ट लोग मिलते हैं तो दोनों में पटरी नहीं खाती. एक बात ये भी है कि जो स्मार्ट होता है वो खतरों को भांप लेता है. इसलिए किसी से मिलने में, किसी के साथ जाने में क्या खतरा है वो ये सब भांपकर साथी के साथ नहीं जाते और प्यार के मामले में पीछे हट जाते हैं. इन वजहों के बाद भी जीनियस और स्मार्ट लोगों को साथी तो मिलता ही है लेकिन ये लोग बहुत सोच समझकर अपनी साथी का चुनाव करते हैं.

Exit mobile version