Site icon Rajniti.Online

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री प्रेमसाईं एस टीकम ने कहा ‘मोदी जी चोरी करवा रहे हैं’

छत्तीगढ़ की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमसाईं एस टीकम ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने दी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने की उपलब्धि ये है कि वो ट्रेनों में चोरी करवा रहे हैं.

छत्तीगढ़ की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमसाईं एस टीकम ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी मंत्रियों के बैग चोरी करवा रहे हैं और यही उनकी उपलब्धि है. दरअसल 17 सितंबर को टेकाम अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रा रोड जाते वक्त प्रेमसाईं को बैग चोरी हो गया था. बैग चोरी होने की जानकारी उन्होंने पेंड्रा रोड पहुंचने पर मिली. इसपर उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा,

‘मोदी जी रेलवे में चोरी करवा रहे हैं। वह मंत्रियों का बैग चोरी करवा रहे हैं। यही उनकी उलब्धि है।’

बीती मंगलवार रात बैग चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद तुंरत बैग ढूंढने की कोशिश शुरू हो गई. हालांकि प्रेमसाईं एस टीकम का बैग अभी तक नहीं मिला है. टीकम ने इसी बीच बैग चोरी होने की शिकायत पास के थाने में दर्ज करवाई है. उन्हें बुधवार को कोरिया जिले के खड़गांव में स्कूली बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ करने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचना था.

Exit mobile version