अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख आ गई है. CJI रंजन गोगोई ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि 17 नवंबर तक ये तय हो जाएगा कि क्या होगा. इस केस की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है. उधर सीजेआई ने पक्षकारों से ये भी कहा है कि वो समझौता करके बताएं.
अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में लगातार 26वें दिन सुनवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें निकलकर सामने आईं. सीजेआई रंजन गोगोई ने इस दौरान एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि सभी को कोशिशें करनी होंगी. और पक्षकार समझौता करके अदालत को जानकारी दें. उन्होंने इस केस की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद जताई है. इस मामले में 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्ष के लोग अपने बहस पूरी कर लेंगे. मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा है,
”अगले हफ़्ते तक हम अपनी बहस पूरी कर लेंगे.” इस पर CJI ने कहा, ”आप अपनी बहस इस महीने तक पूरी कर लेंगे.”
सीजेआई ने इस मामले में जो बयान दिया है उसके अहम मायने है. CJI ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि हम अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे. इसके लिए हम सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा. इसके बाद जजमेंट लिखने के लिए जजों को चार हफ्तों का वक्त मिलेगा. अगर पक्षकार इस मामले को मध्यस्थता समेत अन्य तरीके से सैटल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. पक्षकार समझौता कर अदालत को बताएं.” सीजेआई 17 नंबवर को रिटायर हो रहे हैं.